Rahul Gandhi on Haryana defeat: हरियणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) में हुई करारी हार ने कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी को अंदर से हिलाकर रख दिया है। इसके साइड इफेक्ट ने किस तरह कांग्रेस को तोड़ दिया है, इसी से समझा जा सकता है कि हरियाणा हार की समीक्षा बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने ही नेताओं पर भड़क गए। राहुल ने नेताओं को भटकार लगाते हुए परिणामों की जांच के लिए एक कमेटी बना डाली। इसके सदस्यों की घोषणा जल्द होगी।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस में समीक्षा का दौर चल रहा है। हरियाणा की हार के बाद आज कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के संग पहली अहम बैठक की। बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा भी शामिल हुए।

VIDEO: पति ने वीडियो बनाकर खोली ‘रिश्वतखोर इंजीनियर पत्नी’ की पोल, बेड-तकिया, पूजा और किचन में हर तरफ दिखी नोटों की गड्डियां- Husband Exposes Wife

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी में गुटबाजी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कुछ नेताओं ने निजी हित को ऊपर रखा। पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रहा और नेताओं का हित हावी रहा। परिणामों की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

तुम चले गए… रतन टाटा के निधन की खबर सुन टूटा उनकी प्रेमिका एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का दिल, कभी दोनों करना चाहते थे शादी- Ratan Tata & Simi Garewal

बैठक खत्म होने के बाद अजय माकन ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित हैं। उन्होंने कहा, ‘आज हमने बैठक की और हरियाणा में हार के कारणों पर विचार किया। हम अपना विश्लेषण जारी रखेंगे… आगे क्या कार्रवाई होगी इसके बारे में केसी वेणुगोपाल आपको बाद में बताएंगे।

‘हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे…’, शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन ने बच्चों को पढ़ाया ऐसा पाठ कि मच गया बवाल- Hanuman ji was a Muslim

बैठक में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को नहीं बुलाया गया

हरियाणा हार की समीक्षा बैठक में कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं को पार्टी ने बैठक में नहीं बुलाया। इसमें कुमारी शैलजा (Kumari Selja), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और कैप्टन अजय यादव हैं। बता दें कि चुनाव के दौरान कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के बीच मनमुटाव हावी रहा। कुमारी सैलजा को पूरी तरह चुनाव से बाहर रखा गया है। इससे शैलजा ने चुनाव प्रचार में भी भाग नहीं लिय़ा।

ऐसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार… जानिए क्या है पारसियों की ‘दोखमेनाशिनी’ परंपरा, जिससे इतर होगा अंतिम संस्कार

राहुल गांधी ने भी EVM उठाया सवाल

इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में EVM में कथित खराबी के खिलाफ “शिकायत” दर्ज करने के प्रयास में चुनाव आयोग के साथ एक संभावित बैठक का संकेत दिया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को सूचित कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए मुकेश अंबानी, लिखा- ‘आज मैंने एक मित्र को खो दिया…’,- Mukesh Ambani On Ratan Tata Death

बीजेपी ने जीतीं 48 सीटें

बता दें कि हरियाणा में BJP रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा चुनाव (Haryana election) में बीजेपी की ऐसी सुनामी आई कि कांग्रेस (Congress) बहुत दूर बह गई। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीट के साथ सत्ता बना ली। वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीट पर सिमट कर रह गई।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H