लेह। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लद्दाख दौरा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. सोमवार को राहुल राजधानी लेह में थे, जहां उन्होंने मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की. राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

राहुल की मौजूदगी की खबर सुनकर मार्केट में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. मार्केट में लोगों से मुलाकात करते हुए उन्होंने खरीदारी भी की. न्यूज एजेंसी ने इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भीड़ से घिरे दिख रहे हैं. उन्होंने सामान खरीदा. मार्केट में युवाओं की भीड़ से घिरे राहुल गांधी का ऑटोग्राफ लेने एक बच्चा सुरक्षा घेरा पार कर पहुंच गया. उन्होंने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया और साथ में फोटो खिंचवाई.

पैंगोंग त्सो लेक से की बाइक राइड

सोमवार को वे पैंगोंग त्सो लेक से बाइक राइड कर 264 किलोमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राहुल 17 व 18 अगस्त को दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त को उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया. राहुल 25 अगस्त को होने वाली 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनाव की बैठक में भी शामिल होंगे.