रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर चर्चा के लिए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी को दिल्ली बुलाया है.
राहुल गांधी यूनिवर्सल हेल्थ केयर कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार को रायपुर आए थे. इस दौरान हुई मुलाकात में रमेश वल्र्यानी ने राहुल गांधी को जीएसटी ने देश भर के लघु उद्योगपतियों और छोटे व्यापारियों के उद्योग-धंधों के चौपट होने की बात कही थी. इसके अलावा बड़े निर्माताओं के अपने प्रोडक्ट का बेस प्राइस बढ़ाए जाने से आम उपभोक्ताओं को जीएसटी की दरों में कमी का लाभ भी नहीं मिल रहा है. वर्ल्र्यानी ने कहा कि जीएसटी के नियमों की क्रियान्वयन प्रक्रिया जटिल एवं बोझिल है. कांग्रेस को जीएसटी के सरलीकरण की घोषणा करना चाहिए, इससे उद्योग-व्यापार क्षेत्र में बेहतर संदेश जाएगा.
इस पर राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि क्या आप जीएसटी में एक्सपर्ट हैं? इस पर अपने सीए फर्म हवाला दिया था, जिस पर राहुल गांधी ने दिल्ली से साथ आए सहयोगी से कहा कि वे वर्ल्र्यानी का कांटेक्ट नंबर लें और जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली घोषणा-पत्र की टीम में बुलाकर जीएसटी पर इनके विचार व सुझाव लें.