कटिहार। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के सातवें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को कटिहार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। कटिहार के सिमरिया में राहुल गांधी ने किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानीं और मखाने की खेती का अनुभव किया।

मखाने की खेती देखी

राहुल गांधी घुटने तक पैंट चढ़ाकर तालाब में उतरे और मखाना किसानों से खेती की प्रक्रिया समझी। किसानों ने उन्हें बताया कि किस तरह दिन-रात पानी और धूप में मेहनत करने के बावजूद उन्हें मुनाफे का सिर्फ 1% हिस्सा मिलता है, जबकि बिहार दुनिया का 90% मखाना उत्पादन करता है। राहुल ने इस पर चिंता जताई और कहा कि यह बेहद अन्यायपूर्ण है।

मखाना कारखाने में पहुंचे

इसके बाद शाम को राहुल गांधी और मुकेश सहनी एक मखाना कारखाने में पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने खुद मखाना फोड़ा और किसानों से पूरी प्रोसेस सीखी। इस दौरान वहां मौजूद किसान उन्हें बार-बार सावधानी बरतने की सलाह देते रहे – “हाथ बचाकर रखिए, आराम से देखिए।” राहुल के साथ मुकेश सहनी भी मखाना फोड़ते दिखे।

किसानों के हक की बात

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा बिहार दुनिया का 90 प्रतिशत मखाना उगाता है, मगर मेहनत करने वाले किसान-मज़दूर मुनाफे का 1% भी नहीं कमाते। बड़े शहरों में मखाना 1000-2000 रुपए किलो बिकता है, जबकि इन बहुजन, अतिपिछड़े और दलित किसानों को नाममात्र का दाम मिलता है। वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिक्र। वोट का अधिकार और हुनर का हक़ एक सिक्के के दो पहलू हैं – और हम इन्हें खोने नहीं देंगे।”

प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

यात्रा के आने वाले चरण में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। वे 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी। इससे पहले राहुल गांधी के समर्थन में कई स्थानों पर नारेबाजी होती रही।

पप्पू यादव का गुस्सा और आदिवासी वोटरों का मुद्दा

यात्रा के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आरजेडी समर्थकों पर भड़क गए। दरअसल, राजद की टोपी पहने कुछ युवक बाइक से यात्रा में पहुंचे थे। पप्पू यादव ने उन्हें टोपी उतारने और बाइक साइड करने को कहा। इसके अलावा पप्पू यादव ने कोढ़ा के आदिवासी समुदाय के उन लोगों से भी राहुल गांधी की मुलाकात करवाई, जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।

कटिहार में लगा समर्थकों का हुजूम

कटिहार के हाजीपुर चौक से मिर्चाईबाड़ी और कारगिल चौक तक वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। राजद नेता समरेंद्र कुणाल अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी की गाड़ी तक पहुंच गए। राहुल गांधी का यह दौरा किसानों और वंचित समुदायों को लेकर उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मखाने की खेती में उतरकर और किसानों से सीधे संवाद कर उन्होंने साफ संकेत दिया कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में इन मुद्दों को केंद्र में रखेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें