रायबरेली. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले हफ्ते पहुंची थी. यहां प्रियंका गांधी ने मंच से बार-बार भाई राहुल की तारीफों के पुल बांध दिए. बहन प्रियंका के मुंह से इतनी तारीफ सुनने के बाद राहुल गांधी बेहद खुश थे, इसी बीच मंच पर ही उन्होंने प्यार से बहन को किस कर लिया. अब इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति स्नेह पर सवाल उठाया है और पूछा है, कौन सा पांडव 50 साल की उम्र में सार्वजनिक सभा में अपनी बहन को चूमता है? कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी को चूमते नजर आए थे. सिंह का यह बयान राहुल गांधी द्वारा आरएसएस की तुलना 21वीं सदी के कौरवों से किए जाने के बाद आया है.
इसे भी पढ़ें – भारत जोड़ो यात्रा पहुंची UP : प्रियंका ने राहुल को बताया योद्धा, कहा- इन्हें नहीं खरीद पाएंगे अडाणी-अंबानी
सिंह ने आगे पूछा, अगर राहुल गांधी आरएसएस को कौरव कह रहे हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि वह पांडव हैं? अगर वह खुद को पांडव के रूप में देखते हैं, तो क्या पांडवों ने सार्वजनिक सभा में अपनी बहन को चूमा था, जैसे राहुल गांधी ने 50 साल की उम्र में किया था? उन्होंने कहा, यह हमारी संस्कृति नहीं है क्योंकि भारतीय संस्कृति ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक