शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के दूषित पानी कांड को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जल्द इंदौर आने की जानकारी सामने आ रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसके संकेत दिए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के ऑफिस को इंदौर मामले की पूरी जानकारी दी है। जिसके बाद राहुल गांधी के इंदौर आने का फैसला उनका कार्यालय करेगा।

इंदौर वालों ने भाजपा पर लगातार भरोसा किया

जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदौर वालों ने भाजपा पर लगातार भरोसा किया। उन्हें सांसद दिया, नगर निगम दी, इस बार सभी 9 विधायक भी दिए। स्वाभाविक है कि इंदौर की जनता उनके अहंकार से पीड़ित है। उनके भ्रष्टाचार से रोज यातनाएं सह रही हैं। हम कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग जिद की वजह से नहीं कर रहे हैं। किसी को जवाबदेही लेनी पड़ेगी। अगर सरकार जवाबदेही नहीं बनाएगी तो 26 बच्चों की कफ सिरप से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग वैसे ही काम कर रहा है और आज भी वहां अराजकता है। 

11 जनवरी को न्याय मार्च

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा तो आखिर यह तंत्र कैसे बचेगा। इसलिए हमने 11 जनवरी को न्याय मार्च की भावना व्यक्त की है। उन्होंने इंदौर वासियों से इसमें शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हर घर नल से जल का नारा दिया। 10 साल सरकार ने इस पर काम किया और करोड़ों रुपए खर्च किए। इंदौर में 2400 करोड़ रुपए सिर्फ पानी पर खर्च होते हैं लेकिन जहरीला पानी मिलता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H