Rahul Gandhi React On Exit Poll: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के नतीजे से पहले विभिन्न न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स-2024 (Exit Polls 2024) में PM मोदी (PM Modi) तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं।13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 350 से ऊपर तो INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। इस बार BJP 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया द्वारा एग्जिट पोल के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘295’ सुना है? INDIA गठबंधन की 295 सीटें आएंगी।
राहुल गांधी ने कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है. इसका नाम मोदी मीडिया पोल है। ये मोदी जी का पोल है। ये उनका फैंटेसी पोल है। जब राहुल गांधी से पूछा गया कि INDIA गठबंधन की कितनी सीटें आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, ”आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है… हमारी 295 सीटें आ रही हैं।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इस बैठक में प्रत्याशियों से आगे को रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत इंडिया अलांयस के कई नेता शामिल हुए।
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज
उम्मीदवारों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा, एग्जिट पोल आपका हौसला गिराने के लिए है। बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर नजदीकी लड़ाई है। आखिरी वोट की गिनती तक अडिग रहना है।
BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हफीजुल शेख हाल ही में भाजपा में हुए थे शामिल
एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक खेल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के नतीजों को एक मनोवैज्ञानिक खेल बताते हुए कहा कि हम जानते हैं कि निवर्तमान पीएम, जिन्हें निश्चित रूप से चार जून को जाना होगा। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है।
आज चुनाव आयोग से मिलेंगे INDIA गठबंधन के नेता
इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव आयोग के सामने तीन प्रमुख मांगे रखेगा।
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार VVPAT में पर्ची का मिलान हो।
- पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पहले हो।
- हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को डाटा बताया जाए, सबकी संतुष्टि के बाद ही अगले राउंड की काउंटिंग शुरू हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक