Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर मंगलवार को मतदान है. इसी बीच चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi MP Visit) प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. जहां वे रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

400 सीट छोड़िए इन्हें 150 भी नहीं मिलने वाली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जो भी भारत के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो के मिला है जल जमीन जंगल का हक संविधान ने दिया है. नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि इसे परे किया जाए और उनका पूरा का पूरा राज हो. आपके अधिकार आपसे छीने जाएं. हम उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं… भाजपा के नेताओं ने साफ बोला है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे इसलिए उन्होंने 400 सीट का नारा दिया था. 400 सीट छोड़िए उनको 150 भी नहीं मिलने वाली है. उनके अलग नेता कहते हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे.”

नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया: Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, उनका कर्ज माफ किया, इसलिए… हमने मन बना लिया है कि अगर वे अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीब सामान्य वर्ग, दलितों, आदिवासियों को पैसा दे सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं.

एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे: Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे, किसानों को MSP मिलेगी और उनका कर्ज माफ होगा. कांग्रेस ने आपको जमीन अधिग्रहण बिल, वन अधिकार अधिनियम, पेसा कानून दिया. हम जो भी करते हैं, आपके हक के लिए करते हैं. लेकिन जैसे ही BJP की सरकार आती है, वह उल्टा कर देती है.

जातिगत जनगणना कराएंगे: Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को चलाने में आदिवासी वर्ग के लोग दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि देश में आपकी भागीदारी नहीं है, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे, जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके.

मीडिया अंबानी के यहां शादी दिखा देंगे: Rahul Gandhi

मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे. लेकिन आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की बात नहीं करेंगे. क्योंकि मीडिया और देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई भी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का नहीं है.

BJP कैंडिडेट के रिश्तेदार ने आदिवासी के साथ किया रेप: Rahul Gandhi

BJP के नेता ने एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर उसका वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान में दिखाया. यहां हमारे प्रत्याशी के खिलाफ लड़ने वाले कैंडिडेट के रिश्तेदार ने आदिवासी बिटिया के साथ रेप किया. BJP के लोग चाहते हैं कि आप आगे न बढ़ पाओ और आपके बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर न बन पाएं. ये आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहते हैं. अगर हमें इनको रोकना है तो एकसाथ लड़ना होगा. ताकि आपके अधिकारों, संविधान और आरक्षण को बचाया जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H