रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बालाकोट हमले की जानकारी तीन दिन पहले लीक होने को देशद्रोह बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सूचना देने और लेने वाले दोनों पर आपराधिक कृत्य की कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आशंका जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जानकारी अर्नब को दी होगी.

राहुल गांंधी ने कहा कि पत्रकार के वायरल हो रहे चैट में कहा जा रहा है कि पुलवामा में जो सीआरपीएफ जवानों की हत्या हुई, ये हमारे लिए अच्छा हुआ. जिसमें हमारे 40 जवान मारे गए. ये देशद्रोह है. राहुल गांधी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री के माइंडसेट का प्रतिबिंब है. जो इनका माइंडसेट है वो उनका माइंडसेट है. राहुल गांधी ने कहा कि जब ये बात अर्नब के व्हाट्सअप चैट पर है तो ये बात पाकिस्तान को भी पता होगी.

राहुल गांधी ने कहा कि हमले की जानकारी बेहद संवेदनशील और गोपनीय होती है. इसमें पायलटों को भी सूचना आखिरी मिनिट में दी जाती है. इस हमले की सूचना प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, एयरचीफ और एनएए को थी. इन पाचों में से किसी ने ये सूचना इस व्यक्ति को ये दी. जो कि आपराधिक कृत्य है. उन्होंने कहा कि इस माामले में पता लगाना पडेगा कि सूचना किसने दी. उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया शुरु हो जानी चाहिए. मगर ये प्रक्रिया शुरु नहीं होगी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने सूचना दी होगी. इसलिए जांच की प्रक्रिया शुरु नहीं हुई. उन्होंने काह कि शायद ये प्रक्रिया बाद में हो.

उन्होंने कहा कि ये लोग खुद को देशभक्त कहते हैं लेकिन ये देशभक्ति नहीं है कि  एयरफोर्स को खतरे में डाला जाए. ये देशभक्ति नहीं है कि राजनीतिक लाभ के लिए हमारे एयरक्राफ्ट को गिरने दिया जाए. ये देशभक्ति नहीं है कि पाकिस्तानी को ये जानकारी हो कि हमारे एयरक्राफ्ट आ रहे हैं.