नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीटीवी के स्टार एंकर रविश कुमार को लाइव इंटरव्यू दिया है. करीब 27 मिनट के इस इंटरव्यू में रविश ने राहुल गांधी से कई मसलों पर बात की है. जिसमें उनकी शिक्षा से लेकर उन्हें पप्पू कहकर मज़ाक उड़ाना शामिल था.
राहुल गांधी ने जब पूछा गया कि मायावती ने उनके खिलाफ अपील की है तो उन्होंने कहा कि मायावती की वो इज़्जत करते हैं. वो एक प्रतीक हैं. इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सबसे सीखते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी से भी सीखा है. राहुल गांधी ने बताया कि नरेंद्र मोदी से उन्होंने ये सीखा कि देश कैसे नहीं चलाया जा सकता. राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संचार कौशल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी के स्तर संचार कौशल किसी और का नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की नफरत की इस राजनीति और उसकी विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ही राजनीतिक रुप से लड़ी है. इसलिए मोदी के हमले में कांग्रेस और उसके नेता होते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के पास बताने के लिए न भविष्य है. न वर्तमान इसलिए वो बार-बार अतीत में जाकर हमला करते हैं.
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि लोग पप्पू बोलकर उनका मज़ाक उड़ाते हैं. तो उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इसमें उन्हें मज़ा आता है. जब राहुल गांधी ने उसकी शिक्षा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने एमफिल किया है. उन्होंने रविश को कहा कि वे अपनी डिग्री उन्हें दिखा देंगे. जब उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि एंटायर पॉलिटिकल साइंस की डिग्री नहीं है. तो उन्होंने कहा ये क्या होता है. दरअसल, रविश ने ये व्यंग कसा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो डिग्री पेश की है वो इंटायर पॉलिटिकल साइंस है. जिसे लेकर कई बार सवाल उठे हैं.
राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रियंका के लोकसभा चुनाव लड़ने और खुद को प्रधानमंत्री बनाने का सवाल टाल दिया. उन्होंने कहा कि इस पर बात 23 मई के बाद होगी.