नई दिल्ली। दुष्कर्म का शिकार हुई दलित युवती की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने हाथरस जा रहे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश ने सीमा में प्रवेश करते ही हिरासत में ले लिया. पुलिस ने धारा 188 के तहत हिरासत में लिया है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हुई मौत ने राजनीतिक रंग ले लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पहले ट्वीट के जरिए हमला करने के बाद गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने निकल पड़े. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचे राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में धारा 144 लगे होने की बात कहते हुए यमुना एक्सप्रेसवे में ही रोक लिया.

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अकेला यहां से हाथरस जाना चाहता हूं. मुझे किस आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है मुझे ये बता दीजिए.  इस पर पुलिस ने आगे नहीं जाने देने की बात कहते हुए जाने पर अड़े राहुल गांधी को धारा 188 के तहत हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है हिरासत में लेने के बाद राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश नोयडा ले जाने की तैयारी कर रही है.

तो राहुल गांधी को जानते नहीं

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथरस जाने पर अड़े राहुल गांधी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि धाराएं और पुलिस लगाकर अगर योगी जी राहुल गांधी जी को रोकना चाह रहे हैं, तो शायद अभी उन्होंने @rahulgandhi जी को जाना ही नहीं.

….देखिये वीडियो  …

https://youtu.be/XzBm8WFrnxM