Rahul Gandhi On Robert Vadra: गुरुग्राम लैंड डील (Gurugram Land Deal Case) मामले में बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई होने पर साले साहब राहुल गांधी नाराज हो गए हैं। इस मामले में पहली बार लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खोलकर सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि “मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है…’, अमेरिका-NATO की टैरिफ धमकियों की भारत ने धज्जियां उड़ाई, कहा- हमें मत सिखाए ऑयल और गैस किससे खरीदना है

राहुल गांंधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका; लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में सुनवाई पर रोक लगाने से किया इनकार

उन्होंने आगे लिखा कि- मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।

यह भी पढ़ें:  ‘अगर मैं मर गई तो…,’ दिग्गज साउथ एक्टर बाला ने रचाई 4 शादी, मुझे प्रताड़ित कर रहे, तीसरी Ex वाइफ ने हॉस्पिटल के बिस्तर से लाइव आकर लगाए कई आरोप

क्या है पूरा मामला ?

वाड्रा की कंपनी Skylight Hospitality ने 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित शिकोहपुर गांव में लगभग 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। उस समय ये जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। आरोप है कि ये जमीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गलत जानकारी देकर खरीदी गई थी। 2012 में ये जमीन लगभग 58 करोड़ में रियल एस्टेट कंपनी DLF को बेच दी गई। आरोप है कि कम दाम में जमीन खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाया गया और मनी‑लॉन्ड्रिंग की गई।

यह भी पढ़ें: ‘नहीं रहे CM सिद्धारमैया…’, META की ट्रांसलेशन गलती पर भड़के कर्नाटक सीएम, जानें पूरा मामला

मामले में 24 जुलाई को सुनवाई होगी। इससे पहले ईडी ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम हैं। बता दें कि ये मामला 2008 में खरीदी गई जमीन से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 प्रॉपर्टी अटैच की हैं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुई ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी, अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से मचा हड़कंप, जानें यह कितना खतरनाक है और कैसे होता है?

आईएएस अशोक खेमका ने किया था खुलासा

राबर्ट वाड्रा से जुड़े इस मामले में हुई गड़बड़ी का खुलासा आईएएस अशोक खेमका ने किया था। दिसंबर 2023 में ईडी ने इस मामले में यूएई स्थित व्यवसायी सीसी थंपी और ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी के रिश्तेदार सुमित चड्ढा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में वाड्रा और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी का नाम आरोपी के तौर पर नहीं है, लेकिन उनकी भूमि खरीद-बिक्री का विवरण शामिल है।

यह भी पढ़ें: हिंदू-बौद्ध-सिख धर्म में ही SC का सर्टिफिकेट… इन लोगों के कैंसिल होंगे अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून लाने जा रही सरकार

ईडी ने कहा था कि वाड्रा से कथित तौर पर जुड़े थंपी ने 2005 से 2008 के बीच दिल्ली-एनसीआर स्थित रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा के जरिए हरियाणा के फरीदाबाद के अमीरपुर गांव में लगभग 486 एकड़ जमीन खरीदी थी। आरोपपत्र के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा ने 2005-2006 में एचएल पाहवा से अमीरपुर में 334 कनाल (40.08 एकड़) जमीन के तीन टुकड़े खरीदे और दिसंबर 2010 में उसी जमीन को एचएल पाहवा को बेच दिया। ईडी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अप्रैल 2006 में एचएल पाहवा से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अमीरपुर गांव में 40 कनाल (05 एकड़) कृषि भूमि खरीदी और फरवरी 2010 में उसी जमीन को एचएल पाहवा को बेच दिया।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m