कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को LPG सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने तेल की कीमत बढ़ाकर आम आदमी को सीधे चोट पहुंचाई है.पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. 

इस दौरान उन्होंने केंद्र की एनएमपी (नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन) योजना पर भी बात की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस योजना के जरिए देश की संपत्तियों को बेचना चाहती है. उन्होंने कहा जीडीपी का मतलब है कि गैस, डीजल और पेट्रोल. जीडीपी में बढ़ोतरी का मतलब है कि इनके दामों में बढ़ोतरी. 2014 के मुकाबले रसोई गैस की कीमत 116 फीसदी बढ़ी. पेट्रोल के दाम 42 फीसदी बढ़े और डीजल की कीमत में भी 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रही सही कसर सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर पूरा कर रही है.

राहुल गांधी ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए. वो पैसा कहां गया. आपके जेब मे पैसा नहीं जा रहा है.

उन्होंने कहा कि डिमोटाइजेशन और मोनेटाइजेशन दोनों एक साथ हो रहा है. नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है. मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डीमोनेटाइजेशन कर रहा हूं और वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं. किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंहगाई के मुद्दे पर कहा कि 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये हो गया है. सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की क़ीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है.

ये है वो पूरा Video