Rahul Gandhi attack On PM Modi: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसे लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से लगी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को हिमाचल प्रदेश (Rahul Gandhi In Himachal Pradesh) में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि PM मोदी एकमात्र जिंदा इंसान जिनका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन है। वहीं उनके इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को राहुल गांधी ने चमचा कहा (Rahul Gandhi called journalists a spoon) और कठिन सवाल नहीं पूछने का आरोप भी लगाया। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कांग्रेस नेता ने पत्रकारों ने लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा में कई पत्रकारों पर पीएम से आसान सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए चमचा कहा था।

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के चंबा ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली की मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। 

तेजस्वी क्या जानें अपने बाप के कारनामे… जेपी नड्डा का लालू यादव पर जोरदार हमला, कहा- लालू-राबड़ी के शासनकाल में…

राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू चल रहे हैं। चार चमचों को बैठा देते हैं और फिर वो सवाल पूछते हैं। मोदी जी एक बात बताइए आप आम कैसे खाते हो? आप उसे छील कर खाते हो या चूस कर खाते हो। राहुल गांधी ने कहा कि देश के मीडिया में मोदी, अडानी (Adani) और अंबानी (Ambani) की पार्टनरशिप में चला रहे हैं। मीडिया (Media) अपनी क्रेडिबिलिटी खो चुका है।

Cyclone Remal: 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तबाही लेकर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, सात राज्यों में देखने को मिलेगा असर

राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी जवाब देते हैं पता नहीं, सबकुछ अपने आप होता है। मैं बाकी हिंदुस्तान (hindustaan) की तरह बायोलॉजिकल (biological) नहीं हूं। बाकी हिंदुस्तान खेती करता है, मेहनत करता है. मुझे तो परमात्मा गाइड करते हैं। मैं हिंदुस्तान में ऐसा एक व्यक्ति हूं अकेला, जिसका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन है। इस बात पर चमचे कहते हैं वाह-वाह, क्या कमाल की बात की है।

TRP Game Zone में मौत का खेलः खेलते-खेलते जिंदा जल गए 12 बच्चों समेत 28 लोग, रोंगटे खड़ी करने वाली वीडियो और तस्वीरें आईं सामने

जिसका डायरेक्ट परमात्मा से संबंध, उसे संविधान की क्या जरुरत

राहुल ने आगे कहा कि एक व्यक्ति का जिसका डायरेक्ट परमात्मा से संबंध है। उसको संविधान (Constitution) की क्या जरुरत है। वो तो डायरेक्ट बात कर रहे हैं। मुझे थोड़ा डर लग रहा है, उनके हाथ में तो परमाणु बम है और मैं उनसे पूछना चाह रहा हूं। मोदी जी, जो आपको फीलिंग आती है। ऐसी फीलिंग सुबह आती है, शाम को आती है या फिर 24 घंटे आती है?

TRP Game Zone अग्निकांड पर HC आगबबूला, खुद संज्ञान लेते हुए कहा- यह मानव निर्मित आपदा, सभी सवालों के जवाब एक दिन में मुहैया कराए नगर निगम

अडानी तय करता सेब की कीमतें

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी (Adani) सेब की कीमतें तय करता है। क्या किसी मीडिया ने हिमाचल के किसानों को सेब के कम दाम मिलने की खबर दिखाई। पांच जुलाई से देश के किसान, मजदूर और गरीब परिवार के खाते में हर माह 8500 रुपये टकाटक टकाटक टकाटक खाते में आएंगे। तब देश का मीडिया कहेगा कि राहुल गांधी देश के लोगों निठ्ठला बना रहे हैं तो मै इस राशि को दुगना कर दूंगा।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H