नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारे ही इशारों में केंद्र सरकार पर हमला बोला है. देश में बेकाबू होती कोरोना वायरस के बीच राहुल गांधी ने कहा कि ‘सिस्टम’ फ़ेल है. इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः PM Modi बोले- किसी अफवाह में ना आएं, सभी राज्य सरकारों को फ्री में दी जा रही है वैक्सीन
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी राजनीतिक गतिविधियों को छोड़कर कोरोना के खिलाफ इस जंग में लोगों का साथ दें. राहुल गांधी ने ट्वीट ऐसे समय पर किया है, जब रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम पर मन की बात होनी थी.
इसे भी पढ़ें- बेकाबू हुआ कोरोना: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
राहुत गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सिस्टम’ फ़ेल है, इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें. हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी के बीच जानिए ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य…
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते एक दिन में 2 हजार 767 लोगों को मौत हुई है. भारत में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 92 हजार 311 लोगों की मौत हुई है. देश में 26 लाख 82 हजार 751 सक्रिय केस हैं.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें