नई दिल्‍ली। दिल्ली के नांगल गांव में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्ची के परिजनों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया था. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस मसले पर ट्विटर को नोटिस जारी किया है. आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी कर उस तस्वीर को डिलीट करने को कहा है, जो राहुल गांधी ने शेयर की है. बच्ची के माता-पिता की तस्वीरें पोस्ट कर POCSO अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी के हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. यह जानकारी NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने दी है.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि ‘बच्ची के परिजनों की तस्वीर को ट्वीट करके उसकी पहचान को उजागर करना पॉक्सो कानून का उल्लंघन है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसका संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी करता है कि वह इस पोस्ट को हटाए.’

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘आज भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से निवेदन करूंगा कि राहुल गांधी द्वारा जिस प्रकार से पॉक्सो एक्‍ट की धारा 23 और जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्‍शन ऑफ चिल्‍ड्रेन एक्‍ट की धारा 74 का उल्लंघन किया गया है, एनसीपीसीआर उसका संज्ञान लें और राहुल गांधी को नोटिस जारी करे.

पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके के नांगल में 9 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इस मामले में बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़िता के घर पहुंचे और परिवार से मिले. इस दौरान राहुल गांधी के टि्वटर हैंडल से बच्‍ची के माता-पिता से मिलने की तस्‍वीरें जारी की गईं. परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि वह परिवार को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लेते हैं और इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus