लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रोहित शर्मा पर शमा मोहम्मद के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्य ने नैतिकता के आधार पर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से रोहित शर्मा और इंडियन टीम से माफी मांगने की बात कही है। साथ ही शर्मा पर गलत बयानबाजी करने वाली कांग्रेस प्रवक्ता पर कार्रवाई करने की मांग की है।

खड़गे-राहुल भारतीय टीम से माफी मांगो

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि जब कांग्रेस प्रवक्ता ने कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए थे, तब उनका अहंकार दिख रहा था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर करारा जवाब दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी नैतिकता के आधार पर रोहित शर्मा, भारतीय टीम और भारतवासियों से माफी मांगो। साथ ही, गलत बयानबाजी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पर कार्रवाई करो और भविष्य में ऐसे बयानों पर लगाम लगाओ।

READ MORE : आजाद समाज पार्टी के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट, परिवर्तन चौक पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोले- सरकार को अत्याचार करने नहीं देंगे

शमा मोहम्मद ने रोहित पर की थी टिप्पणी

बता दें कि कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने बीते सप्ताह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित शर्मा को मोटा कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित को अपना वजन कम करने की जरूरत है। इस टिप्पणी पर खूब बवाल भी मचा था। यही कारण है कि अब जब रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी तगड़ी पारी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया तो बीजेपी ने शमा मोहम्मद पर निशाना साधा है।

READ MORE : गेहूं के खेत में सूटकेस में मिला शव, खेत मालिक के फूले हाथ पांव, शरीर पर नहीं है एक भी चोट के निशान

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

वहीं मैच की बात करें तो रविवार को भारत ने तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। दुबई में फाइनल मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धाकड़ शुरूआत की और रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और राहुल ने टीम इंडिया को संभाला और रविंद्र ने जडेजा ने चौका जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी जिताया।