-
राहुल के ‘खाओ कमीशन राव’ बयान पर केसीआर का पलटवार
-
इससे पहले राव ने राहुल को देश का सबसे बड़ा मसखरा बताया था
हैदराबाद. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया. राव ने राहुल के ‘खाओ कमीशन राव’ बयान पर कहा कि वे हमेशा जोकरों की तरह बात करते हैं. राव ने इलेंडू में जनसभा के दौरान कहा कि राहुल के बारे में सबको पता है कि वह हमेशा जोकर की तरह बात करते हैं. उन्होंने कहा- भले ही वे समझदार हों या न हों, भगवान ने उन्हें समझदारी दी हो या नहीं, लेकिन वे हमेशा सिर्फ जोकर की तरह बात करते हैं.
टीआरएस प्रमुख ने कहा, राहुल कहते हैं कि हमने कमीशन के लिए पुराने प्रोजेक्ट्स को री डिजाइन किया. राहुल क्या आप साथ आएंगे, आपमें इतनी हिम्मत है कि मेरे साथ रुद्रामाकोटा चलें, हम देख सकते हैं कि वहां आज आपके पिता और दादी के नाम पर प्रोजेक्ट्स की क्या स्थिति है? केसीआर ने कहा- बेवजह आरोप लगाने का कोई फायदा नहीं. उन्होंने कहा कि हम वे प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं जिनकी हमें जरूरत है. क्या हम इन्हें कमीशन के लिए शुरू कर रहे हैं? अगर आप चाहते हो तो हम आपको कमीशन दे सकते हैं.
इससे पहले केसीआर ने राहुल को देश का सबसे बड़ा मसखरा कहा था. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी को राहुल द्वारा गले लगाने पर उन्होंने कहा था कि सभी जानते हैं कि राहुल क्या हैं, वे देश के सबसे बड़े मसखरे हैं. इसे पूरे देश ने देखा कि किस तरह से वे नरेंद्र मोदी के पास गए और उन्हें गले लगाया फिर किस तरह आंख मारी.