राजस्थान चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया, जबकि यह फैसला सेना का था.

उदयपुर (राजस्थान): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने का प्रचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में करते हैं. इसी दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार में किये गए गुप्त सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया.

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा, ”क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तरह मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी तीन सर्जिकल स्ट्राइक किया गया? जब सेना ने मनमहोन सिंह से कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है तो मनमोहन सिंह ने कहा था कि यह कार्रवाई गुप्त रहना चाहिए.” उदयपुर में व्यवसायियों और पेशेवर लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया, जबकि यह फैसला सेना का था.

राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समझते हैं कि दुनिया का पूरा ज्ञान उनके ही दिमाग से निकलता है और बाकी लोगों को कुछ नहीं मालूम.’’ उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान में 10-15 साल सही सरकार आई तो हम चीन को पछाड़ देंगे.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर केवल उद्योगपतियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कृषि बीमा के संदर्भ में अनिल अंबानी को 6 राज्यों में अलग-अलग जिले सौंप दिये गये हैं, अब लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा. यही काम शिक्षा और स्वास्थ्य में भी होने जा रहा है.

उन्होंने नोटबंदी को लेकर कहा, ”प्रधानमंत्री ने नोटबंदी से पहले पूरी कैबिनेट को कमरे में बंद कर दिया, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं और लाखों लोगों को बर्बाद कर दिया.” राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिये रोज़गार पैदा करने में बुरी तरह से फेल हुए हैं.

राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में राजस्थान में हैं. उदयपुर के बाद वे भीलवाड़ा और चित्तौरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राजस्थान की 200 सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है.