कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष शनिवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को रथयात्रा में रथ पर देखा था, मोदी ने मदद की थी ये कहा जाता है. मैं पार्लियामेंट में सोच रहा था कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखे.

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने आडवाणी को रथयात्रा में रथ पर देखा था, मोदी ने मदद की थी ये कहा जाता है. मैं पार्लियामेंट में सोच रहा था कि राम मंदिर के कार्यक्रम में अडानी-अंबानी दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखे. BJP की राजनीति अयोध्या पर केंद्रीत थी, उन्होंने भगवान राम को राजनीतिक मुद्दा बनाया. मैंने अयोध्या के सांसद से ये पूछा कि ये क्या हुआ? राम मंदिर के बावजूद इंडिया गठबंधन अयोध्या में जीता गया.

राहुल ने कहा कि उन्होंने (अयोध्या के सांसद) मुझे कहा कि मुझे पता था कि मैं अयोध्या से लड़ूंगा और जीतूंगा. राम मंदिर से BJP ने अपनी राजनीति की शुरुआत की, पर अयोध्या में हार गए. चुनाव से पहले राम भगवान से राजनीति करने की कोशिश की और अयोध्या मे इंडिया गठबंधन जीत गया. अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए बहुत लोगों से जमीन ली गई, लोगों की दुकानें तोड़ी और उन्हें मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना, किसानों की जमीन गई, सही मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की जनता को गुस्सा आया कि राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या का कोई नहीं था. इंडिया गठबंधन ने इनके गढ़ में इन्हें हरा दिया. सपा के नेताओं को पूछो वहा हमारे कार्यकर्ता शेर बनकर खड़े थे. अयोध्या में उन्हें हमने हराया है.

अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे मोदी: राहुल  

राहुल गांधी ने दावा किया कि अंदर की बात बताता हूं, अयोध्या के एमपी ने मुझे कहा अयोध्या में तीन सर्वे हुए थे, मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें कहा गया था कि अयोध्या लड़े तो हारोगे और राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा. काशी में 1 लाख वोटों से जान बचाकर निकले हैं.

‘इन्होंने हमारे ऑफिस पर किया हमला’

गुजरात की जनता से कहना है डरो मत, डराओ मत, बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने खड़ी नहीं होगी. अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि इस बार हम गुजरात के विधानसभा चुनाव में BJP को हरा देंगे, ये लिख कर ले लो. ये अभय मुद्रा आपका चिह्न है, आप अलग-अलग धर्म के लोग हैं, हर धर्म में यह चिह्न है. गुरु नानक, महावीर, इस्लाम, 2 हाथ से दुवा मांगी जाती है, इसका मतलब डरो मत, डराओ मत. इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया, हमें चैलेंज किया लिखकर ले लो हम इन्हें यहां से हराने जा रहे हैं. आप क्या सोच सकते थे कि अयोध्या में BJP हारेगी? नरेंद्र मोदी काशी से जान बचाकर निकलेंगे? सोचा था?

राहुल गांधी के गुजरात पहुंचने से पहले जेल में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. राहुल अब कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाएंगे. पर राहुल उनके परिवार के लोगों से ऑफिस में ही मुलाकात करेंगे.

शाम 4 बजे पूरी हो रही थी रिमांड

अहमदाबाद के वासणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं की रिमांड आज शाम को 4 बजे पूरी हो रही थी, लेकिन पुलिस ने सभी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेट्रो कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.