रायबरेली. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय रायबरेली दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार को लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए वे रायबरेली पहुंचेंगे. भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्रामके बाद 20 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे.

जानकारी के मुताबिर राहुल नगर पालिका अध्यक्ष के घर भी जा सकते हैं. वहीं राहुल ऊंचाहार के रोहनिया में मनरेगा चौपाल भी करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 21 जनवरी को भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक लेंगे. इसके बाद राहुल गेस्ट हाउस में सीनियर लीडरों से मिलेंगे. राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में ये 6वां दौरा है. इससे पहले वे 10-11 सितंबर 2025 को दो दिवसीय दौरा पर रायबरेली आए थे. उस समय उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हरचंदपुर और ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया था.