नई दिल्ली. राहुल गांधी की ताजपोशी 16 दिसम्बर को दिल्ली में की जायेगी. इस दिन से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. जिसकी तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है. हालांकि इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
वहीं 17 दिसम्बर को सोनिया गांधी को विदाई दी जायेगी. इसके लिए इस दिन दिल्ली में एक डिनर पार्टी रखी गई है, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी को आज निर्विरोध कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया है. 47 वर्षीय राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे वारिस हैं. इस पद पर राहुल की मां सोनिया गांधी पिछले 13 सालों से बनी हुई थीं. नेहरू-गांधी परिवार से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू 58 साल की उम्र में अध्यक्ष बने थे. उनके बाद जवाहर लाल नेहरू(40), इंदिरा गांधी (42), राजीव गांधी (41), सोनिया गांधी (52) अध्यक्ष बन चुकी हैं और अब राहुल गांधी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.