नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी सहित सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की कमान संभाल ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस नई ऊंचाईयों को छुएगी.

वहीं सोनिया गांधी ने राहुल की ताजपोशी में काफी भावुक नजर आईं. इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि  इसी तरह मैंने भी कांग्रेस की कमान संभाली थी और इस ऐतिहासिक संगठन को संभालने की चुनौती थी. उन्होंने कहा कि मैं इंदिरा और राजीव के बलिदान की वजह से राजनीती में आई. मैं राजनीति को अलग नजरिए से देखना चाहिती थी. मैं अपने पति और बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी. जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो मुझे लगा की मेरी मां की हत्या की गई है, मुझसे मेरी मां को छीन लिया गया. मेरे पति की हत्या कर दी गई और मेरा सहारा छीन लिया गया.