दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लगातार ऐसे काम करते हैं जिनको लेकर उनकी पार्टी के साथ साथ उनकी भी फजीहत हो जाती है। अब राहुल गांधी ने एक विवादित ट्वीट कर नई मुसीबत मोल ले ली है।
दरअसल, इस बार फिर राहुल गांधी अपनी गलती की वजह से ट्रोल हो गए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया। जिसका मकसद पूरी दुनिया में इस वायरस का तेजी से फैलने को लेकर सरकार के प्रयासों को निशाने पर लेना था लेकिन सरकार को घेरने के चक्कर में राहुल खुद घिर गए। अब सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, कोरोना वायरस हम लोगों और देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। राहुल ने इस ट्वीट के साथ दुनिया का नक्शा शेयर किया। इस नक्शे में भारत से कश्मीर को अलग दिखाया गया है। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिखाया गया है। इस बात पर लोग राहुल गांधी पर भड़क गए और उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी।