रायपुर। महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले को लेकर ईडी के मामला दर्ज किए जाने के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार सुर्खियों में बने हुए हैं. महाराष्ट्र चुनाव से पहले ईडी के इस कदम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक साजिश नजर आ रही है, जिसे उन्होंने ट्वीट कर व्यक्त किया है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे ट्वीट कर कहा कि प्रतिशोध पर उतारू सरकार ने अब विपक्ष के नेता शरद पवार को निशाना बनाया है. महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक एक महीने पहले इस कदम से राजनीतिक अवसरवादिया की बू आती है.

बता दें कि एमएससी बैंक के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के शरद पवार पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद शुक्रवार को सुबह प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचने के आसार है. पूर्व में एनसीपी के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कार्यालय परिसर के सामने धारा 144 लगा दी है.