नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे. अटलजी को आज एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नियमित चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
अटल जी की जांच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हो रही है। वाजपेयी की सेहत पर एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, नेफ्रोलॉजी , गैस्ट्रोएंटरॉलॉजी, पल्मोनोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।