औरंगाबाद। बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ निकाली जा रही राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सोमवार को दूसरे दिन औरंगाबाद पहुंची। राहुल गांधी ने देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उनके साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।
फिला अंबा होते हुए देव पहुंचा
सुबह करीब 8 बजे उनका काफिला अंबा होते हुए देव पहुंचा। लेकिन यात्रा के दौरान राहुल गांधी का काफिला न तो अंबा चौक पर रुका और न ही किसानों से मुलाकात हुई। इससे स्थानीय समर्थकों और किसानों में नाराज़गी दिखी। कार्यकर्ता फूल-माला लेकर इंतजार करते रहे, लेकिन काफिला सीधे निकल गया।
असंतोष साफ नजर आया
बभंडीह विश्राम गृह के पास स्थित सतबहिनी मंदिर और बाजार चौक पर भी कार्यकर्ताओं ने सभा की उम्मीद लगाई थी, मगर राहुल गांधी वहां भी नहीं रुके। वहीं भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसान प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा था, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात भी नहीं हो सकी। इससे कार्यकर्ताओं और किसानों में निराशा और असंतोष साफ नजर आया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें