पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ के तहत 17 अगस्त को औरंगाबाद आएंगे। शहर के रमेश चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे। यात्रा की सफलता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूथ कांग्रेस के नेताओं ने मैराथन बैठकों और तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है।
स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे
कार्यक्रम की कमान औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा के हाथ में है, जबकि छत्तीसगढ़ से आए यूथ कांग्रेस प्रभारी पुनीत सिंह पारिया लगातार रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी उन मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे जिनके नाम विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण में हटा दिए गए हैं, साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
भीड़ जुटाने की मुहिम चला रहे
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, कुटुंबा विधानसभा प्रभारी अजय तिवारी और पूर्व जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह सहित कई नेता ग्रामीण और शहरी इलाकों में युवाओं से संपर्क कर यात्रा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की मुहिम चला रहे हैं।
इस लिए वोट अधिकार यात्रा’ शुरू की
पुनीत सिंह पारिया का आरोप है कि एसआईआर के नाम पर देशभर में करोड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। रोजगार के लिए पलायन करने वालों को अनुपस्थित बताकर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, और भाजपा इस साजिश के पीछे है। यही वजह है कि कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देते हुए ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू की है।
रोहतास के सासाराम से होगा आगाज
यात्रा का आगाज 17 अगस्त को रोहतास के सासाराम से होगा, जो डेहरी और बारुण होते हुए औरंगाबाद पहुंचेगी। 18 अगस्त की सुबह राहुल गांधी अंबा बाजार, देव, मदनपुर और रफीगंज होते हुए गयाजी के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें