कटिहार। बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार जिले में पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा को लेकर जिले का माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले को बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग्स से सजा दिया है। हर चौक-चौराहे पर राहुल गांधी के पोस्टर और पार्टी के झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं।
बिहार वोटर अधिकार यात्रा का 7वां दिन
आज बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा का सातवां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शनिवार को कटिहार पहुंचेंगे। यात्रा सुबह 8 बजे कुर्सेला चौक से शुरू होकर समेली, डूमर, गेड़ाबारी होते हुए कोढ़ा विधानसभा के सिमरिया पहुंचेगी, जहां एक घंटे का लंच ब्रेक होगा। शाम 4 बजे कारगिल चौक से यात्रा दोबारा शुरू होगी और अंबेडकर चौक, मोंगरा फाटक, डंडखोरा, सौनैली मार्ग होते हुए कदवा कुम्हरी पहुंचेगी। शाम 7:30 बजे राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद काफिला पूर्णिया के लिए रवाना होगा।
कदवा के कुम्हरी चौक पर होगा विशेष कार्यक्रम
यात्रा के दौरान राहुल गांधी कदवा के कुम्हरी चौक पर थोड़ी देर रुकेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। यहां के विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने विशेष कार्यक्रम की तैयारी की है। उन्होंने दावा किया कि कटिहार में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी और राहुल गांधी का स्वागत अभूतपूर्व होगा।
विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन
राहुल गांधी के साथ मंच पर तेजस्वी यादव, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, मुकेश सहनी और पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। विपक्षी दलों का यह शक्ति प्रदर्शन सीधे तौर पर एनडीए के खिलाफ एकजुटता का संदेश देगा। कटिहार इस ऐतिहासिक विपक्षी रैली का गवाह बनने जा रहा है, जिसका असर पूरे बिहार की राजनीति में देखा जा सकता है।
सरकार पर वोट चोरी का आरोप
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछली बार हम बेहद कम वोटों से सत्ता से दूर रह गए थे, इस बार चुनाव से पहले SIR कराकर सरकार वोट चोरी करने की साजिश कर रही है।”
कटिहार में बढ़ा चुनावी माहौल
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने कटिहार में माहौल पूरी तरह चुनावी बना दिया है। जगह-जगह सभा, रैली और जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राहुल गांधी की इस एंट्री को जनता कितना रिस्पॉन्स देती है। कटिहार में होने वाला यह कार्यक्रम न केवल कांग्रेस के लिए, बल्कि पूरे विपक्ष के लिए बिहार चुनावी राजनीति में नई ऊर्जा भरने का काम कर सकता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें