विधानसभा चुनाव 2021 : पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव 2021 के चारों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान विधानसभा क्षेत्रों में मचा हुआ है. राजनीतिक दलों के धुरंधर अगले चरण के चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार करना शूरु कर दिया हैं. इस दौरान सियासत के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं.

चुनाव आयोग के बैन के बाद भी ममता बनर्जी एक बार फिर प्रचार के लिए ताकत जुटा रही हैं. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार बंगाल में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. बंगाल में पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होना है. बंगाल को छोड़ दें तो असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

आज कूचबिहार का दौरा करेंगी ममता बनर्जी

चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए बैन के हटने के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर चुनावी रण में उतरी गई हैं. आज ममता बनर्जी कूचबिहार का दौरा करेंगी और यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी. कूचबिहार में मतदान के दौरान फायरिंग में 5 लोग मारे गए थे. इसके अलावा ममता बनर्जी कई चुनावी रैलियों को भी संबोधित भी करेंगी.

आज पहली बार बंगाल में राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में लोधन स्कूल के मैदान में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं इनकी दूसरी जनसभा दार्जिलिंग जिले के सरोजिनी मैदान में होगी, जो नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

आज चुनाव आयोग से मिलेंगे टीएमसी नेता

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार दोपहर को दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा. पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, कल्याण बनर्जी, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल है. सांसदों के दोपहर साढ़े तीन बजे तक निर्वाचन आयोग पहुंचने की संभावना है.

निर्वाचन आयोग ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 24 घंटों के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया था, जिसके बाद यह मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मंगलवार को साढ़े तीन घंटे तक धरने पर बैठी हुई थी.