नई दिल्ली। आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी. 4 दिसंबर तक नामांकन होगा और 16 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी.

बता दें कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग काफी समय से उठ रही है. लेकिन राहुल ने कहा था कि वे चुनाव प्रक्रिया का पालन करते हुए ही अध्यक्ष बनेंगे. अब एक तरह से राहुल गांधी की ताजपोशी तय हो गई है. कांग्रेस के कार्यक्रम के हिसाब से साफ है कि अगर राहुल गांधी के सामने किसी ने अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया तो उनकी ताजपोशी 4 दिसंबर को तय हो जाएगी. अगर किसी ने नामांकन दाखिल किया और उसने नाम वापस ले लिया तो भी राहुल गांधी 11 दिसंबर तक निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे. लेकिन अगर चुनाव कराने की नौबत आई तो भी राहुल गांधी की जीत तय मानी जाएगी और उनकी ताजपोशी 19 दिसंबर को हो जाएगी.

वैसे तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने के बाद से ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. व्यावहारिक तौर पर पार्टी की कमान उन्हीं के पास है, लेकिन औपचारिक तौर पर वोटिंग के बाद अध्यक्ष पद संभालने के बाद ही उन्हें पार्टी का मुखिया माना जाएगा.

माना जा रहा है कि राहुल के मुकाबले पार्टी के अंदर उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में राहुल का निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2007 में कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं जनवरी 2013 में राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया था.