Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी सीट से बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि आलाकमान जो फैसला करेंगे, वो मानेंगे. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर सुबह से ही सभी की नजर बनी हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोले. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से जो भी निर्देश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी यानी कांग्रेस में इस तरह के सभी फैसले कांग्रेस वर्किंग कमेटी लेती है. पार्टी जो निर्देश देगी, उसका पालन किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: सहारनपुर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा, बसपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, इस बार किसको मिलेगी जीत?

बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी सीट से लड़ा था, लेकिन उन्हें स्मृति ईरानी ने चुनाव हरा दिया था. राहुल गांधी ने सिर्फ वायनाड से सीट दर्ज की थी. इस बार भी कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन अभी तक अमेठी को लेकर संस्पेस बरकार है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक