Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन में दिख रही है. राहुल गांधी का पूरा फोकस अब बिहार चुनाव पर ही रहने वाला है. इस बीच यह खबर सामने आई है कि राहुल गांधी चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. 12 मार्च को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंग. बैठक में बिहार चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा.

दो बार बिहार दौरे पर थे राहुल गांधी

आपको बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी और 5 फरवरी को राहुल गांधी बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की. वहीं, अब वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. बिहार में कांग्रेस की कोशिश अपनी खोई हुई जड़ को तलाश करने और जनाधार को बढ़ाने पर है. इसमें वह कितना सफल होती है, यह तो आने वाले समय ही पता चल सकेगा. बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी ने भी लालू यादव और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की थी.

सीट को लेकर फंस सकता है पेच

बिहार में कांग्रेस राजद के साथ महागठबंधन में है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह 70 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, राजद ने इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच पेच फंस सकता है. रह रहकर कांग्रेस नेताओं का बगावती सुर सामने आता रहता है. लेकिन अभी तक कांग्रेस के बड़े नेताओं ने महागठबंधन में ही रहकर चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘युवा चौपाल लगाने से जनता नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री’, बीजेपी नेता का तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान, कहा- घर की चाबी उसे दी जाती है, जो…