कुंदन कुमार/पटना: मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में कल विपक्षी पार्टी ने भारत बंद का आह्वान किया है. कल बिहार बंद को लेकर विपक्ष ने तैयारी कर ली है. कल राहुल गांधी भी पटना आ रहे है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार दिन के 11 बजे राहुल पटना पहुंचेंगे और 12 बजे से वो महागठबंधन के बिहार बंद के आह्वान में शामिल होंगे.
महागठबंधन का प्रदर्शन
राहुल गांधी के साथ तेजस्वी भी इस बार सड़क पर नजर आएंगे. पटना के इनकम टैक्स से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक महागठबंधन का प्रदर्शन होगा. राहुल गांधी कल पटना में कांग्रेस के नेताओं से भी बैठक करेंगे और तेजस्वी यादव सहित लालू यादव से भी मुलाकात की संभावना है.
विपक्ष कर रहा विरोध
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विपक्ष विरोध कर रहा है. इस रणनीति के तहत विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को रोकवाने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़े- Bihar News: यहां सजा राजनीतिक दलों की कुर्सियों का बाजार, रोजाना बिक रही इतनी कुर्सियां
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें