कुंदन कुमार/पटना: दरभंगा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के दरभंगा प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं देने के बावजूद वहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, यह बातें राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद के तहत दरभंगा में प्रस्तावित यात्रा की बिहार सरकार ने अनुमति नहीं देकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करने का काम किया है. इसके बावजूद हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी दरभंगा में आयोजित छात्रों से सीधा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

पार्टी नेता रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में वे बिहार के एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी वर्ग से आने वाले छात्रों की समस्याओं को सुनकर उसपर विस्तृत चर्चा करेंगे और बिहार चुनाव में घोषणा पत्र में वें उनकी समस्याओं को शामिल करेंगे, ताकि सरकार बनते ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी से लोग हुए बेहाल, जानें अपने जिले का हाल