नई दिल्ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी आज से बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान संभालेंगे. राहुल की ताजपोशी में शामिल होने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिल्ली पहुंच गए हैं. आज एक भव्य कार्यक्रम में राहुल को कांग्रेस की सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र देगी.

ताजपोशी के बाद राहुल पार्टीजनों को संबोधित करेंगे और उन्हें भविष्य की रुप रेखा के बारे में बताएंगे. बताया जा रहा है कि राहुल के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

राहुल की ताजपोशी को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल की सबसे बड़ी चुनौति होगी कि बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस को वो किस तरह पटरी पर ले आएं. अगर बात करें राज्यों में सरकार की तो देश में कांग्रेस महज 6 राज्यों में सिमट कर रह गई है. राहुल के सामने 2018 में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों मे चुनाव होने हैं, उन राज्यों में किस तरह कांग्रेस की वापसी कराकर सरकार बनवाएं. इसके अलावा राहुल के सामने 2019 की सबसे बड़ी चुनौती होगी, जब पार्टी उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में जाएगी.