रायपुर. कर्नाटक चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर भाजपा के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं ने जमकर चुटकी ली। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए देखो छत्तीसगढ़ सीखो विकास हैशटैग के साथ ट्वीट किया कि राहुल छत्तीसगढ़ विकास का क,ख,ग सीखने आ रहे हैं, इसके बाद तो ट्वीटर पर ये हैशटैग तीसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा। देखते ही देखते देश-प्रदेश से करीब 50 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया पर पोस्ट व ट्वीट किए। जिसकी रीच करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक रही। नेशनल मीडिया में भी सोशल मीडिया वार छाया रहा.
#देखो_छत्तीसगढ़_सीखो_विकास हैशटैग करता रहा ट्रेंड
भाजपा के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से छत्तीसगढ़ में विकास दिखाते हुए कई पोस्ट किए गए। सुबह 10:30 बजे के बाद से भाजपा द्वारा चलाया जा रहा हैशटैग कर्नाटक के उथलपुल मामले को पछाड़कर करीब 12 बजे तक ट्रेंड करता रहा. देश-प्रदेश के लोगों ने भी इस हैशटेग के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने ट्वीट किए.
भाजपा ने फनी कार्टून और पोस्टर जारी कर राहुल का किया स्वागत
भाजपा ने राहुल का स्वागत करते हुए एक कार्टून पोस्ट किया। जिसमें राहुल गांधी के शरीर में पट्टी बंधी हुई दिखाया गया। पट्टियो पर राहुल जिन-जिन राज्यों में हारे थे उनके नाम लिखे हुए हैं और छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्ट्रेचर लेकर उनका स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ ही राहुल को चुनौती देते हुए एक पोस्टर जारी किया जिसमें राहुल से पूछा गया है कि उन्होंने अमेठी में छत्तीसगढ़ से ज्यादा क्या विकास किया है।
प्रदेशाध्यक्ष समेत मंत्रियों विधायकों ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर राहुल पर वार करने में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी प्रदेश की उपलब्धियां बताते हुए राहुल पर निशाना साधा। भाजपा के राजेश मूणत, अमर अग्रवाल समेत कई मंत्रियों ने भी जमकर हमले किए.
कांग्रेस ने ट्रेंडिंग हो गई फेल
भाजपा के जबाव में कांग्रेस ने भी बदलेगा छत्तीसगढ़ हैशटैग को ट्रेंड कराया लेकिन भाजपा के देखो छत्तीसगढ़ सीखो विकास के सामने बौना साबित हुआ। हालांकि कुछ देर ट्वीटर ट्रेंडिंग में जरूर दिखा लेकिन कुछ ही समय में गायब हो गया.
इंग्लिश हैशटैग के साथ भाजपा ट्रेंडिग में बना नंबर वन
राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया पर संघर्ष करती नजर आई। सुबह से हिंदी हैशटैग के साथ ट्रेंडिंग कराने के बाद दोपहर में इंग्लिश हैशटैग के साथ भाजपा ने कांग्रेस को ऐसा घेरा कि फिर कांग्रेस उसका जवाब नहीं दे पाई। भाजपा का ये हैशटैग काफी देर तक नंबर वन पर बना रहा है, इसके साथ ही हजारों लोगों ने ट्वीट किए।
भाजपा के काउंटर से कांग्रेस घायल
राहुल गांधी ने अपने भाषण में केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा जिसके जवाब में भाजपा ने सोशल मीडिया पर राहुल के ऐसे तीखे सवाल पूछे कि कांग्रेसी पस्त हो गए। राहुल गांधी अपने ही बयानों में घिरते नजर आए।