रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं. इस दौरान वो प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में आम सभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में वो कल राजधानी रायपुर में भी रोड शो करते हुए पहुंचने वाले हैं. जहां उनके स्वागत की तैयारियां जोरो पर हैं. इसी संबंध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की कांग्रेस भवन में बैठक ली. जिसमें राहुल के आगमन और स्वागत को लेकर रणनीति तैयार की गई.
स्मरण रहे राहुल गांधी कल रोड शो करेंगे. जो दुर्ग से 3 बजे शुरू होकर रायपुर पहुंचने वाली है. जिसके लिए कांग्रेस ने पहले से ही कमर कस रखी है. इसी के तहत आज बैठक में यह तय किया गया है कि राजधानी में मुख्य दो स्थानों में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. बताया जा रहा है कि सबसे पहले उनका स्वागत रायपुर विधानसभा के महोबा बाजार में किया जायेगा. जहां प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ 1 टन फूलों से राहुल का स्वागत करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल राहुल का भगत सिंह चौक में करेंंगें.
आपको बता दें कि राहुल के इस रोड शो के दौरान युवक कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव और युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीनिवास भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस रोड शो में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी आज सुबह ही राजधानी रायपुर पहुंच गए थे. जहां उन्होंने इंडोर स्टेडियम में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शिरकत किया फिर वो सीधे कोटमी के लिए निकल गए जहां उन्होंने आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लिया.