वडोदरा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी के कारोबार में भारी बढ़ोत्तरी की खबर के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सराकर बेटी बचाओ से आगे बढ़ते हुए बेटा बचाओ में बदल गई गई है.
राहुल का सरकार पर यह हमला उस वक्त सामने आया जब केन्द्र सरकार के कई मंत्री भाजपा अध्यक्ष के पुत्र के समर्थन में सामने आ गए हैं. केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से लेकर कई मंत्रियों ने शाह के बेटे की कंपनी को लेकर आई खबर को गलत बताया है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, बेटी बचाओ से, बेटा बचाओ के रूप में आश्चर्यजनक बदलाव.’’ उन्होंने शाह के पुत्र को ‘शाहजादा’ के रूप में संबोधित किया.
राहुल ने द ट्रिब्यून में ‘पीयूष गोयल ने जय शाह’ के कारोबारी लेनदेन का बचाव किया’ शीर्षक से छपी खबर रिपोर्ट को भी अपने ट्वीट के साथ जोड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया था.
राहुल गांधी ने कहा था, मोदी जी. क्या आप मूकदर्शक हैं या पार्टनर हैं? कृपया कुछ कहें. कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए इस मामले की उच्चतम न्यायालय के जजों की समिति से जांच कराने की मांग की थी.
जयपुर में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि पीएम मोदी को अमित शाह को पार्टी अध्यक्ष पद से मुक्त कर देना चाहिए और इस दावे की उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों के आयोग से जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि यह प्रधानमंत्री के लिए कठिन होगा, देश उनकी ओर देख रहा है कि क्या वे मित्रता या दलगत राजनीति निभाते हैं अथवा सच्चाई एवं सदाचार का पालन करते हैं. सुरजेवाला ने कहा था कि इसमें पादर्शिता एवं जवाबदेही होनी चाहिए. अगर कोई गलत कार्य नहीं किया तब जांच से कैसा डर. देश विकास के इंतजार में है और जय का विकास हो गया. (इनपुट्स एनडीटीवी और भाषा से)