रायपुर. ‘राहुल गाँधी की बातें अब मीडिया को समझ आने लगी है’. इस विवादित बयान के बाद आज बैठक में जमकर हंगामा मच गया. अंततः एनएसयूआई और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को माफी मांगनी पड़ी.
बता दें कि राहुल गाँधी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देने के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा था कि राहुल गाँधी की बातें अब मीडिया को भी समझ आने लगी है. इस बयान के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गया था.
इस बयान के कई मतलब निकाले जाने लगे थे. एक बात बार-बार सबके मन में कौंध रहा था कि क्या पहले राहुल गाँधी की बातें मीडिया को समझ में नहीं आती थी. राहुल गाँधी की परिपक्वता पर एनएसयूआई के पदाधिकारी ने ही सवाल उठा दिया था. आज इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ.
बाद में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस के महामंत्री व मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी को मीडिया के समक्ष उपरोक्त बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी.