नई दिल्ली. कांग्रेस के पहले राष्ट्रीय महाधिवेशन से ठीक पहले राहुल गांधी ने अपना ठिकाना बदल लिया. चौंकिए मत, उनका अपना घर नहीं बदला है बल्कि ट्वीटर का ठिकाना बदला है. ठीक सुबह 9 बजे उन्होंने अपना प्रोफाइल नाम बदल लिया. वे अब आपको ट्वीटर पर ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से नहीं मिलेंगे बल्कि उनको ट्वीटर पर खोजने के लिए राहुल गांधी ही टाइप करना होगा.

अब तक राहुल गांधी का आधिकारिक ट्वीटर एकाउंड ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से था. लेकिन उन्होंने राहुल गांधी अपना प्रोफाइल नाम कर लिया. इसका मतलब ये है कि राहुल गांधी को टैग करने के लिए अब आपको @officeofrg नहीं बल्कि @rahulgandhi लिखना होगा.

ट्वीटर पर राहुल गांधी ने अपना पता तब बदला है जबकि उनके ब्रांड को चमकाने में ट्वीटर की अहम भूमिका नज़र आई है. पिछले कुछ दिनों से अपने ट्वीटर एकाउंट से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जितने हमले किए. उतना किसी राजनेता ने नहीं किया. राहुल गांधी के ट्वीटर में फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर करीब 62 लाख हो चुकी है.

राहुल गांधी ने ने साल 2015 में ट्वीटर एकाउंट खोला था. अपने आधिकारिक खाते से राहुल गांधी तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और अमिताभ बच्चन को भी फॉलो करते हैं.