कैलिफोर्निया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों को संबोधित करते हुए मौजूदा केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कश्मीर में बढ़ रही अशांति से लेकर देश की विकास दर में आई गिरावट के लिए मोदी व सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी के बयान पर भारत में राजनीति गरमा सकती है.

पीएम करवा रहे भ्रामक प्रचार

भ्रामक प्रचार को लेकर राहुल गांधी ने बगैर नाम लिए मोदी को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी मशीन है, जहां सिर्फ मेरे बारे में गलत चीजें फैलाई जाती हैं और यह ऑपरेशन एक सभ्य पुरुष (नरेंद्र मोदी) की तरफ से चलाया जाता है जो हमारे देश को चला रहे हैं.

हिंसा की वजह से मैंने पिता और दादी को खोया

राहुल ने भाषण की शुरुआत करते हुए देश में मौजूदा दौर में बढ़ रही हिंसा को लेकर कहा कि किसी के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करना और आक्रामक रुख से आगे बढ़ना खतरनाक होता है. भारत में अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है. राहुल ने कहा कि अहिंसा के विचार ने ही भारत के लोगों को आगे बढ़ने में मदद की है.

अहिंसा का विचार आज खतरे में है. उन्होंने कहा, हिंसा और गुस्सा हमें बर्बाद कर सकते हैं. मैंने अपने पिताजी (राजीव गांधी) और दादी (इंदिरा गांधी) को हिंसा के कारण खो दिया था. अगर मैं हिंसा को नहीं समझूंगा तो कौन समझेगा. राहुल ने कहा, ”जब आप अपने लोगों को खो देते हो तो आपको गहरी चोट लगती है.

मोदी की कश्मीर नीति की वजह से युवा बन रहे आतंकी

राहुल ने कश्मीर में पिछले कुछ सालों में बढ़ रही अशांति के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल ने कहा कि ” नौ साल मैंने मनमोहन सिंह, चिंदबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया और 2013 में हमने मनमोहन को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है.हमनें कश्मीर को लेकर कभी बड़े-बड़े भाषण नहीं दिए, हमनें वहां पर पंचायती राज पर काम किया और छोटे लेवल पर लोगों से बात की.

राहुल ने कहा कि साल 2014 में कश्मीर में फिर सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ गई. कश्मीर में कई पार्टियां हैं. पीडीपी ने नए लोगों को राजनीति में लाने का काम किया, लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ये चीज बंद हुई. अब युवा आतंकियों के पास जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को जगह दे दी और देखिए हिंसा बढ़ गई.

पीएम उम्मीदवार बनने के लिए तैयार

लगातार कई सालों से पीएम पद का उम्मीदवार बनने के लिए मना करने वाले राहुल ने पीएम उम्मीदवार बनने के लिए हां कर दी है. राहुल ने कहा कि मैं पीएम पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हूं. हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और अगर पार्टी कहेगी तो मैं जिम्मेदारी लूंगा. राहुल ने आगे कहा कि मैं सरकार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. अगर हमारी सराकर बनी तो हम कानून बनाने की प्रक्रिया में भी सुधार करेंगे.

नोटबंदी ने गिराई विकास दर

नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है. इससे देश की विकास दर दो फीसदी तक गिर गई है. राहुल ने  भाजपा और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, भाजपा और आरएसएस की तरह नहीं है, मेरा काम लोगों को सुनना है और उसके बाद फैसला लेना है मैं किसी और की तरह खड़ा होकर नहीं बोलता कि देखिए मैं ये कर दूंगा.