बैंगलुरु. सॉफ्ट हिंदुत्व की लाइन पर चल रहे कांग्रेस अध्यक्ष अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने से पहले वे चिकमगलुर के  श्रींगेरी मठ गए.मठ में राहुल गांधी धोती पहनकर पहुंचे. ऊपर भी उन्होंने धोती लपेट रखी थी. यहां उन्होंने साधुओं का आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो राहुल गांधी ने अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है.

राहुल गांधी इसके बाद राजीव गांधी संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां वो छात्रों से रुबरु होंगे. राहुल गांधी जन आशीर्वाद यात्रा में हसन और चिक्कमगलुरु में सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मैंगलोर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान खासी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया.

राहुल ने तटीय उडिपी जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी बासवन्ना के बारे में बात करते हैं, लेकिन उनकी नीतियां समावेशी नहीं हैं. यदि वह बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर सकते हैं, तो किसानों की मदद क्यों नहीं कर सकते.”

राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी जो कहते है वो कर के भी दिखाएं. रोड शो के बाद राहुल मैंगलोर के रोजारियो चर्च पहुंचे. इसके बाद वह मैंगलोर स्थित गोकर्णनाथेश्वर मंदिर गए. वहां पूजा अर्चना करने के बाद वो ऊल्लाल दरगाह भी गए. राहुल जनआर्शीवाद यात्रा के तहत दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं.

https://www.facebook.com/rahulgandhi/videos/439921046442289/

https://www.facebook.com/rahulgandhi/photos/pcb.439925186441875/439921696442224/?type=3&theater