दिल्ली। इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जमकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं ने ताकत झोंक दी है। इसी अभियान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने ईवीएम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है बल्कि ‘एमवीएम’ है यानि कि मोदी वोटिंग मशीन। उन्होंने इसके सहारे प्रधानमंत्री पर तंज कसा।
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस सांसद ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर उठ रहे सवालों को बीच कहा कि ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है, बल्कि ‘एमवीएम’ है यानि ‘मोदी वोटिंग मशीन।’ राहुल ने कहा कि इस बार बिहार में युवा आक्रोश में है इसलिए चाहे ईवीएम हो या एमवीएम उनका गठबंधन ही चुनाव जीतेगा। उन्होंने अपने गठबंधन की भारी जीत की उम्मीद भी जताई।