दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने तमिलनाडु दौरे में आरएसएस पर करारा तंज किया है। वे इन दिनों दक्षिण भारतीय राज्य के दौरे पर हैं।
तमिलनाडु के धारापुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस पर करारा तंज किया। उन्होंने कहाकि नरेंद्र मोदी को किसी भी कीमत पर भारत का आधार नष्ट नहीं करने देंगे। वह नहीं समझते कि केवल तमिल नागरिक ही तमिलनाडु का भविष्य तय कर सकते हैं। हम नागपुर के नेकर वालों को कभी भी राज्य का भविष्य नहीं तय करने देंगे। उन्होंने बेहद अक्रामक तरीके से भाजपा और संघ पर हमला किया।
राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मिल रहे हैं। उन्होंने छोटे कारोबारियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं समेत कई तबकों के साथ संवाद किया। राहुल ने इरोड में बुनकरों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भारत के मजदूर, किसान और बुनकर मजबूत होते, सुरक्षित होते और उन्हें मौके मिलते तो चीन की कभी भारत में घुसने की हिम्मत नहीं होती। ये मोदी सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है।