रायपुर. शहर के एक पोस्टमेट्रिक अनुसुचित जाति छात्रावास में ज़हरीला खाना खाकर 150 छात्र बीमार हो गए हैं. ये छात्रावास पुजारी पार्क के सामने स्थित है.
छात्रों का कहना है कि बुधवार को वे सोसाइटी से चावल लेकर आये थ़े. जिसको खाने के बाद उनके पेट में हल्का दर्द महसूस हुआ. लेकिन शुक्रवार को स्थिति ज्यादा खराब हो गई. जिसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के करीब चार घंटे बाद अधिकारी और डॉक्टर की टीम छात्रावास पहुंची. जहां बीमार छात्रों का परीक्षण किया गया जिसमें पांच छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वही अधिकारियों ने चावल के सैम्पल को लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
छात्रों ने बताया कि जो चावल उन लोगों ने खाए थे. वो खराब क्वालिटी के थे. चावल को ध्यान से देखने के बाद उन्हें शक हुआ कि ये चावल प्लास्टिक के है. जिसके बाद उन्होंने उस चावल का गोला बनाया और जमीन पर पटका तो वह चावल का गोला गेंद की तरह उछलने लगा.
छात्रों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी खराब चावल दिये जाने की शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब बड़ी संख्या में छात्र पेट में दर्द की शिकायत करने लगे. तो डॉक्टरों को बुलाया गया है.