नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. अपने ट्वीटर अकाउंट से उन्होंने बीजेपी पर सत्ता हासिल करने के लिए मौकापरस्त गठबंधन बनाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि भाजपा ने मणिपुर एवं गोवा की तरह मेघालय में जनादेश को अपमान किया. सिर्फ दो सीट के बूते छदम तरीके से सत्ता हथिया ली.

उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का सत्ता हथियाने की सनक दिखाता है. जिसने भारी धनबल का इस्तेमाल करके मौकापरस्त गठबंधन बनाया है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके अपनी हार उत्तर पूर्व के राज्यों में स्वीकार की थी. उन्होंने अब मेघालय के लिए सीधा हमला बोला है. गौरतलब है कि राहुल गांधी तल्ख टिप्पणियों से बचते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने बीजेप पर तीखा हमला किया है.

मेघालय में बीजेपी की सिर्फ दो सीटें आई थी. जबकि कांग्रेस की 21.  लेकिन उसने अन्य सभी दलों से समझौता करके गैर कांग्रेस की सरकार बनवा दी.