नई दिल्ली. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहर लाल नेहरु के खिलाफ दिए गये बयानों का जवाब देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुराने बयान को खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा है कि राजनाथ सिंह का शुक्रिया कि उन्होंने सत्ता के सामने सत्य बोला.
इसके साथ उन्होंने एक वीडियो अटैच किया है. जिसमें पहले एक कार्टून आता है फिर उसके बाद मोदी के गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा नेहरु की प्रशंसा करने वाला वीडियो. कार्टून में मोदी मुक्केबाज़ दिख रहे हैं जिनका निशाना रिंग से बाहर नेहरु की फोटो है. इसके बाद राजनाथ का वीडियो जिसमें वो पंडित जवाहर लाल नेहरु की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं.
वीडियो में राजनाथ ने कहा है कि देश में प्रजातंत्र को स्थापित करने वाले नेताओं में सबसे प्रमुख जवाहर लाल नेहरु थे. राजनाथ ने नेहरु को देश ही नहीं दुनिया के महान नेताओं में से एक बताते हुए दूरदर्शी बताया है. उन्होंने नेहरु की आर्थिक नीतियों को व्यावहारिक बताया है.
देखिए, राहुल के द्वारा जारी किया गया मोदी और राजनाथ का वीडियो
Thank you Rajnath Singh Ji for speaking the truth to power. Satyamev Jayate. pic.twitter.com/iwat7rrHfH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2018