अजय दुबे/धर्मेन्द्र यादव, सिंगरौली/ निवाड़ी (ओरछा)। एमपी में मामा का बुलडोजर एक्शन में (Mama bulldozer in action in MP) है। हर दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में भू-माफिया और कब्जाधारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सिंगरौली में बुधवार सुबह-सुबह प्रशासन ने भू-माफिया राजाराम गुप्ता के कब्जे से 3 करोड़ रुपए के सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाया। सिंगरौली जिला प्रशासन ने 3 करोड़ रुपए के एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमण कर बने राहुल पैलेस पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। भू-माफिया राजाराम गुप्ता कब्जा कर राहुल पैलेस नाम से होटल संचालित कर रहा था। प्रशासन ने सुबह-सुबह कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया।

दो आदिवासियों की हत्या का मामलाः पुलिस ने अब तक कुल 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मृतक के परिवारों को 8-8 लाख आर्थिक सहायता दी गई, एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी मिली

वहीं बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में भी कब्जाधारियों पर मामा का बुलडोजर चला। प्रशासन ने ओरछा में लक्ष्मी मंदिर के पास अतिक्रमणकारियों से 4 करोड़ की जमीन पर से कब्जा हटाया।

मिशन-2023ः एमपी कांग्रेस विधायक दल की बैठक 21 मई को, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में होगी पहली बैठक, इधर आठ मई को पूरे प्रदेश में मनेगा ‘लाडली लक्ष्मी उत्सव’

पूरा मामला ओरछा का है जहां निवाड़ी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए ओरछा के लक्ष्मी मंदिर के पास की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत अवैध अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई सोमवार शाम को की। यहां प्रशासन ने सख्ती के साथ शासकीय खसरा क्रमांक- 323 रकवा 2.000 हैक्टेयर भूमि पर बने पक्के निर्माण एवं पत्थर की दीवार को जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया। वहीू अवैध अतिक्रमण को हटाकर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। बताया जा रहा है कि भूमि का बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए है। अतिक्रमणकारियों ने लक्ष्मी मंदिर के पास बाउंड्री वॉल बनाकर बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था। शासन ने सख्ती के साथ जमींदोज कर दिया है। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान राजस्व अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।

MP में आजः शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को 0% ब्याज पर फसल ऋण देने पर हो सकता है फैसला, आज हैदराबाद जाएंगे सीएम शिवराज, दतिया गौरव दिवस पर निकलेगी भव्य रथयात्रा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus