होशियारपुर, पंजाब। आज राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप को पंजाब की समझ नहीं है और वे राज्य को चलाने के काबिल नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब की शांति और भाईचारे के लिए कांग्रेस मर मिटने को तैयार है. राहुल गांधी ने बार-बार पंजाब में शांति कायम रखने के मुद्दे पर जोर दिया. अब उनकी गुरदासपुर में भी रैली होगी.

प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल लेकर आई. इसके खिलाफ किसान सड़कों पर उतर आए. जब चुनाव का वक्त आया और बीजेपी को हार का डर सताने लगा, तब जाकर उन्होंने कृषि बिल को वापस ले लिया. राहुल ने कहा कि इस कानून को वापस करवाने के लिए किसानों ने एक साल तक गर्मी, जाड़ा, बरसात में कष्ट सहकर आंदोलन को किया. नरेंद्र मोदी किसानों की मेहनत 2-3 अरबपतियों को देने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रही. आंदोलन में 700 किसान शहीद हो गए. संसद में मैंने कहा कि 2 मिनट शहीद किसानों के लिए मौन रखिए, लेकिन समय नहीं दिया। गलती हुई तो फिर 700 किसानों के परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया, सिर्फ कांग्रेस की राज्य सरकारों ने मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया.

आज राहुल गांधी का पंजाब दौरा, होशियारपुर, गुरदासपुर और राजपुरा में करेंगे चुनावी रैली

 

कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे

राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों को केंद्र सरकार छिपा रही है. जो आंकड़े सरकार दे रही है, उससे 7 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं.

कोरोना के वक्त फेल हो गई थी दिल्ली की AAP सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि आप वाले यहां मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं. सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक कांग्रेस और शीला दीक्षित ने बनाए थे. आप को क्लीनिक चलाना नहीं आता. कोरोना के समय यह क्लीनिक बेकार साबित हुए. ऑक्सीजन-वेंटिलेटर की कमी हुई. हजारों लोग सड़क पर मर गए. कोरोना के वक्त आम आदमी पार्टी पूरी तरह फेल हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों तक सिलेंडर पहुंचाए.

केजरीवाल और भगवंत मान ने अमृतसर शहर में उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार, सीएम चन्नी पर उठाए सवाल

 

चरणजीत सिंह चन्नी गरीब घर के बेटे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी गरीबी को समझते हैं. वह पंजाब में अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे. पंजाब में किसानों, गरीबों, मजदूरों और स्मॉल मीडियम इंडस्ट्रीज की सरकार चलाएंगे.

 

सिद्धू ने की राहुल गांधी की तारीफ

इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह का उदाहरण दिया कि राहुल ने गद्दारों को किनारे कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के नक्शे से माफिया राज मिटा दिया जाएगा. सिद्धू ने राहुल गांधी को कहा कि मैंने आज तक कुछ नहीं मांगा. अगर हमारी सरकार आई और मैं प्रधान रहा तो किसी विधायक के बेटे चेयरमैन नहीं बनाएंगे. कांग्रेस के वर्कर को पद देंगे. इससे पंजाब में कांग्रेस मजबूत होगी.